कमाल हो गया
अब तो ऐसा लगने लगा है की हमारे देश के कुछ नेता लोग राजनीती में बोझ ही बन गए हैं उनसे  समाज के हित  में तो कोई काम होता नहीं है लेकिन  समाज के लोगो में फुट डालने , फालतू की ख़बरों में आने और लोगो का ध्यान बेकार की बातों में लगाने  को ही अपनी  राजनीति समझने लगे हैं

From Dainik Bhaskar ( 17-10-2017 ) first page sriganganagar edition
मै  तो कहता हूँ  की जो इतिहास के लोगों ने किया वो उनके कर्म थे अगर आज तुम नेता लोग उनके किसी कार्य या उनके द्वारा बनाये किसी अद्भुत ईमारत पर उंगली उठा रहे हो तो पहले  खुद ऐसा कुछ करने या बनाने का जोर अपने अंदर रखो या कुछ करके दिखाओ फालतू की चोचलेपंती  से समाज को बरगलाने , देश के लोगो में जाती और धर्म को लेकर लड़ाई कराने वाले फालतू के भाषण से कोई तुम्हे अच्छा नेता नहीं कहने वाला उल्टे बेवकूफ ही कहेंगे | 

ताजमहल , लालकिला और तिरंगा ये सभी मेरे देश की मुख्या निशानियों में गिने जाते हैं जिनसे दुनिया में हमारे देश को एक पहचान भी मिली है, और मई भी इसी देश का हु इसलिए अपने देश के बारे में जब भी गलत सुनूंगा तो बोलूंगा जरूर चाहे वो चीन , पकिस्तान या मेरे देश का ही कोई नेता क्यों न हो | 


































अगर अच्छा लगे तो शेयर करें और गुस्सा आये तो कमेंट करें  | आपके विचार मेरा मार्गदर्शन करेंगे |

एक नए रस्ते पर चलने की तैयारी में एक युवा
आपका दोस्त

Comments